National

नोएडा से लेकर लखनऊ तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, ये हैं नई कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच देश के कई शहरों में आज (रविवार) को पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई।

मुख्य तथ्य

  • वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा
  • देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
  • दिल्ली-मुंबई समेत चारों शहरों में ईंधन के दाम स्थिर

वैश्विक बाजार में रविवार को कच्चे तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली. आज यानी 31 मार्च को डब्ल्यूटीआई के दाम में 2.24 प्रतिशत यानी 1.82 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ. इसके बाद ये चढ़कर 83.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 1.86 प्रतिशत यानी 1.59 डॉलर प्रति बैरल महंगा होकर 87.00 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें गिर गईं. हालांकि, देश के चार में तीन महानगरों में आज भी तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।

दिल्ली-मुंबई में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 तो डीजल 87.62 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल का भाव 104.21 और डीजल 92.15 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल 100.75 और डीजल 92.34 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 103.94 और 90.76 रुपये लीटर पर बना हुआ है।

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 4-5 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 94.65 और 87.76 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 14 पैसे गिरकर 94.87 और डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 88.00 रुपये लीटर पर आ गया है. आगरा में पेट्रोल 18 पैसे गिरकर 94.52 और डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 87.59 रुपये लीटर बिक रहा है. अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 11-13 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 94.77 और 87.86 रुपये लीटर पर आ गया है. पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 104.16 और डीजल 11 पैसे गिरकर 90.96 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं बिहार के औरंगाबाद में पेट्रोल 28 पैसे गिरकर 106.69 और डीजल 27 पैसे सस्ता होकर 93.45 रुपये लीटर बिक रहा है।

यहां बढ़ीं तेल की कीमतें

वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 64-64 पैसे महंगा होकर क्रमशः 95.56 और 88.72 रुपये लीटर बिक रहा है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पेट्रोल-डीजल के दाम 71-66 पैसे चढ़कर क्रमशः 105.31 और 92.03 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं. बिहार के कैमूर में पेट्रोल-डीजल 11-11 पैसे महंगा होकर क्रमशः 107.02 और 93.77 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं मधुबनी में पेट्रोल 18 पैसे चढ़कर 106.79 और डीजल 17 पैसे महंगा होकर 93.53 रुपये लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश के देवास में पेट्रोल-डीजल के दाम 16-14 पैसे चढ़कर 106.73 और 92.10 रुपये लीटर हो गए हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास