AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने लोगों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि अपनी ताकत बरकरार रखो, कहीं आपसे आपकी मस्जिदें न छिन जाएं।
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों और सुनहरी मस्जिद को लेकर जारी विवाद के बीच ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जहां हमने 500 साल तक सजदा किया, आज वह जगह हमारे पास नहीं है. आप देख ही रहे हैं कि वहां अब क्या हो रहा है।
सोमवार (1 जनवरी) को एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “ये ताकतें आपके दिल से एकजुटता खत्म करना चाहती हैं. सालों की मेहनत के बाद आज हम एक मुकाम पर पहुंचे हैं. इसलिए अपनी ताकत को बरकरार रखो।”
‘मस्जिदें न छिन जाएं’
इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से मस्जिदों को आबाद करने (नमाज पढ़ने) की अपील की. ओवैसी ने कहा, “नौजवानों अपनी मिल्ली हमियत (समुदाय की चिंता) और ताकत को बरकरार रखे और मस्जिदों को आबाद रखो. कहीं ऐसा ना हो कि हमारी मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं।”
‘एकजुटता ताकत है’
उन्होंने लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि आज का नौजवान सोचेगा कि उसे किस तरह खुद को, अपने परिवार को और अपने मोहल्ले को बचाना है. एकजुटता एक ताकत है. इसलिए एकजुट रहें।