पंचतत्व में विलीन हुए सुशील मोदी, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) का मंगलवार (14 मई) की शाम अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट पर किया गया. उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
#WATCH | Former Bihar Dy CM Sushil Kumar Modi's last rites being performed at the Digha Ghat in Patna.
State honour being given at the last rites. pic.twitter.com/BTK9Ac2nka
— ANI (@ANI) May 14, 2024
इससे पहले सुशील मोदी का पार्थिव शरीर उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास पर लाया गया था. अंतिम दर्शन के लिए सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, राधा मोहन सिंह, मंगल पांडेय समेत बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता यहां पहुंच थे. काफी संख्या में आम लोगों की भी भीड़ जुटी थी.
सुशील मोदी के निधन से शोक की लहर
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का दिल्ली के एम्स में कैंसर का इलाज चल रहा था. बीते सोमवार (13 मई) की शाम उन्होंने आखिरी सांस ली. वे 72 साल के थे. आज मंगलवार को दोपहर में उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना पहुंचा था. पार्थिव शरीह सीधे सुशील कुमार मोदी के आवास पर पहुंचा. इसके बाद पार्थिव शरीर को संघ कार्यालय और विधानसभा परिसर ले जाया गया. उपमुख्यमंत्री सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और अन्य बीजेपी नेताओं ने उन्हें पुष्पांजलि चक्र अर्पित किया. उनके निधन से बिहार के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है.
पीएम मोदी से लेकर सीएम नीतीश और लालू यादव ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. बिहार की राजनीति में उनका बड़ा योगदान है. खास कर बीजेपी को बिहार में शिखर तक लाने में उनका खासा योगदान रहा. राजनीति के सफर में एक कर्मठ नेता और कार्यकर्ता की तरह वो हमेशा आगे आगे रहे. कभी सत्ता में तो कभी विपक्ष में रहकर उन्होंने अपनी राजनीतिक और सामाजिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया.
उनके बारे बताते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि सुशील मोदी ने कैलाश पति मिश्र के साथ मिलकर बिहार में बीजेपी के संगठन को खड़ा किया था. वो पार्टी में भी सामाजिक परिवर्तन लाए. समाज के हर सुख दुख में पहुंच जाते थे. उनके जाने से बहुत बड़ी क्षति हुई है.
गिरिराज सिंह ने कहा, “अभी उसकी भरपाई नहीं हो सकती, लेकिन समाज इसकी समय पर भरपाई करेगा. इस चुनाव में भी उनकी बहुत कमी खल रही थी. पिछली बार चुनाव में मेरे लिए अंतिम दिन रोड शो किए थे. हमारे उम्र के थे. बहुत पुराने साथी थे. बहुत याद आएगी.”
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.