Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पंचतत्व में विलीन हुए सुशील मोदी, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

whatsappimage2024 05 14at8.34.33pm 171569916789816 9

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) का मंगलवार (14 मई) की शाम अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट पर किया गया. उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

इससे पहले सुशील मोदी का पार्थिव शरीर उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास पर लाया गया था. अंतिम दर्शन के लिए सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, राधा मोहन सिंह, मंगल पांडेय समेत बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता यहां पहुंच थे. काफी संख्या में आम लोगों की भी भीड़ जुटी थी.

1715698951

सुशील मोदी के निधन से शोक की लहर

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का दिल्ली के एम्स में कैंसर का इलाज चल रहा था. बीते सोमवार (13 मई) की शाम उन्होंने आखिरी सांस ली. वे 72 साल के थे. आज मंगलवार को दोपहर में उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना पहुंचा था. पार्थिव शरीह सीधे सुशील कुमार मोदी के आवास पर पहुंचा. इसके बाद पार्थिव शरीर को संघ कार्यालय और विधानसभा परिसर ले जाया गया. उपमुख्यमंत्री सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और अन्य बीजेपी नेताओं ने उन्हें पुष्पांजलि चक्र अर्पित किया. उनके निधन से बिहार के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है.

पीएम मोदी से लेकर सीएम नीतीश और लालू यादव ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. बिहार की राजनीति में उनका बड़ा योगदान है. खास कर बीजेपी को बिहार में शिखर तक लाने में उनका खासा योगदान रहा. राजनीति के सफर में एक कर्मठ नेता और कार्यकर्ता की तरह वो हमेशा आगे आगे रहे. कभी सत्ता में तो कभी विपक्ष में रहकर उन्होंने अपनी राजनीतिक और सामाजिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया.

उनके बारे बताते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि सुशील मोदी ने कैलाश पति मिश्र के साथ मिलकर बिहार में बीजेपी के संगठन को खड़ा किया था. वो पार्टी में भी सामाजिक परिवर्तन लाए. समाज के हर सुख दुख में पहुंच जाते थे. उनके जाने से बहुत बड़ी क्षति हुई है.

गिरिराज सिंह ने कहा, “अभी उसकी भरपाई नहीं हो सकती, लेकिन समाज इसकी समय पर भरपाई करेगा. इस चुनाव में भी उनकी बहुत कमी खल रही थी. पिछली बार चुनाव में मेरे लिए अंतिम दिन रोड शो किए थे. हमारे उम्र के थे. बहुत पुराने साथी थे. बहुत याद आएगी.”


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading