भागलपुर में 28 दिसंबर को होनेवाले पंचायत उप चुनाव को लेकर गुरुवार को आठ प्रत्याशियों ने विभिन्न जगहों पर नामांकन के पर्चे दाखिल किए। शाहकुंड के मकंदपुर मेंसरपंच पद के रिक्त पदों पर एक पुरुष अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र भरा।
इसके अलावा पंच पद के लिए छह लोगों और वार्ड सदस्य के लिए एक ने पर्चा दाखिल किया। पंच के लिए सबौर में एक पुरुष ने, जगदीशपुर में एक महिला ने,बिहपुर में एक महिला और दो पुरुष ने एवं रंगरा चौक मेंएक पुरुष ने पर्चा जमा किया। वहीं, नवगछिया में वार्डसदस्य के लिए एक पुरुष ने नामांकन जमा किया।नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख शुक्रवार को है।
नामांकन पत्र की संवीक्षा 16 से 18 दिसंबर तक की जाएगी। जबकि नाम वापसी 20 दिसंबर तक और इसी दिन शाम को चुनाव चिह्न भी आंवटित किया जाएगा।
मतगणना 30 दिसंबर को होगी।