पंचायत उप चुनाव: भागलपुर में 16 बूथों पर 28 को होगा मतदान
बिहार में पंचायत उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया है। 28 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 30 दिसंबर को होगी। चुनाव की तिथि ऐलान किए जाने के साथ ही संबंधित इलाके में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
पंचायत उप चुनाव: … https://t.co/cZGkh3tybZ pic.twitter.com/ip0QH1MG2M
— The Voice Of Bihar (@vobonlinenewss) December 20, 2023
पंचायत उप चुनाव को लेकर 16 बूथों पर आगामी 28 दिसंबर को मतदान होगा। 30 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। इसको लेकर संभावित बूथों का चयन करते हुए आयोग को पत्र भेजा गया है। शाहकुंड की मकंदपुर पंचायत में सरपंच पद के लिए 12 बूथों पर चुनाव होगा।
यहां तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। पंच के लिए नारायणपुर में जयपुर चुहर पूरब पंचायत में एक बूथ पर तीन प्रत्याशियों के लिए चुनाव होगा। वार्ड सदस्य के लिए गोराडीह की सालपुर, नवगछिया की जगतपुर और खरीक की तेलघी पंचायत में एक-एक बूथ यानी कुल तीन बूथों पर चुनाव होगा। यहां सात उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 23 पदों पर नामांकन ही नहीं हुआ। वार्ड के तीन और पंच के 20 पद खाली रह गए। वार्ड सदस्य के लिए गोपालपुर की गोपालपुर डिमहा में सिर्फ एक नामांकन हुआ है। पंच के लिए जगदीशपुर की जमनी, सन्हौला की पोठिया, फाजिलपुर सकरामा, बिहपुर की हरियो, लत्तीपुर दक्षिण-10 नामांकन हुआ है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.