पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के माधोपुर के निकट रविवार तड़के दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई। इससे एक मालगाड़ी का इंजन पलट गया और इसके चपेट में पैसेंजर गाड़ी भी आ गई। इस घटना में दो लोको पायलट भी घायल हो गए। राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हादसे में घायल लोको पायलट की पहचान विकास कुमार और हिमांशु कुमार निवासी सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) के तौर पर हुई है। दोनों को सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी हालत को गंभीर देखते हुए राजेंद्र अस्पताल पटियाला रेफर किया गया है। हादसे के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।
लोड दो गाड़ियां खड़ी थीं हादसा मालगाड़ियों के लिए बने डीएफसीसी ट्रैक के सरहिंद के माधोपुर के पास हुआ। यहां पहले से कोयले से लोड दो गाड़ियां खड़ी थीं। एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से टकराया और फिर इंजन पलटकर अंबाला से जम्मूतवी की तरफ जा रही पैसेंजर समर स्पेशल से जा टकराया। अधिकारियों ने बताया कि रेल सेवाएं बहाल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।