पंजाब के जालंधर जिले में एक डीएसपी की नहर के पास में लाश पड़ी मिली। सुबह मार्निंग वॉक पर गए लोगों ने जब लाश को देखा तो पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।पुलिस ने जब शव की जांच की तो पता चला कि ये पंजाब आर्म्ड पुलिस (PAP) संगरूर में पोस्टेड डीएसपी दलबीर सिंह देओल की लाश है।मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते आनन-फानन में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सूत्रों के मुताबिक, दलबीर सिंह देओल की गोली मारकर हत्या की गई थी।एक गोली उनकी गर्दन में फंसी थी. फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
कहां मिला शव
पुलिस के मुताबिक डीएसपी दलबीर सिंह (54) के शरीर पर चोट के निशान थे और उनका शव जालंधर के बस्ती बावा खेल में एक सड़क पर पड़ा मिला था। वह इसी इलाके में तैनात थे।
दलबीर सिंह का एक पैर कुचला हुआ
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने मीडिया को बताया कि रविवार देर रात सिंह को उनके परिचितों ने छोड़ा था। छोड़ने के बाद एक वाहन ने उनको टक्कर मार दी थी। दलबीर सिंह का एक पैर कुचला हुआ मिला। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।
परिवार ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिस के मुताबिक, जहां दलबीर सिंह का शव मिला वह सड़क कपूरथला स्थित उनके गांव तक जाती है। घटनास्थल उनके गांव से करीब आठ किलोमीटर दूर है। पुलिस ने कहा कि दलबीर सिंह के परिवार ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार डीएसपी पिछले महीने जालंधर में एक अन्य इलाके के लोगों के साथ लड़ाई में शामिल था। हालांकि, इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया क्योंकि दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता और 2000 में अर्जुन पुरस्कार
दलबीर सिंह देयोल ने एशियाई खेलों में वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता और उन्हें 2000 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।