Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना:मोबाइल बनाने को लेकर झगड़ा,युवक ने मोबाइल दुकानदार पर पिस्टल तान

ByKumar Aditya

मई 10, 2024
Screenshot 20240510 063433 Chrome

मोबाइल बनाने को लेकर युवक और दुकानदार के बीच झगड़ा हो गया। इस बीच युवक ने मोबाइल दुकानदार पर पिस्टल तान दी। घटना गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे पीरबहोर थानांतर्गत बाकरगंज इलाके में हुई। युवक के पिस्टल निकालते ही आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक के बैग की तलाशी ली तो अंदर से 7.62 बोर की एक पिस्टल, दो मैगजीन व चश्मा के खोल में रखी 12 गोलियां मिलीं। पकड़े गये युवक का नाम आशीष रंजन है। वह बिहटा के देकुली गांव का रहने वाला है। युवक ने बताया कि वह स्नातक पास करने के बाद बीपीएससी की तैयारी कर रहा है। बताया गया कि दुकान से कुछ दूरी पर उसने बाइक लगा रखी थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

बहस करने के दौरान ही निकाली पिस्टल

आरोपित युवक आशीष कुछ दिनों पूर्व बाकरगंज स्थित अजय गुप्ता की मोबाइल दुकान में आया था। घटना के दिन वह दोबारा वहां पहुंचा और मोबाइल के जल्द ही खराब हो जाने को लेकर बहस करने लगा। एकाएक उसने दुकानदार के कर्मी संजीर आलम पर पिस्टल तान दी। भरे बाजार में शोर-शराबा देख आसपास के लोगों की नजर पड़ी।