पटना : अपहरण कांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सभी 6 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

20240717 23071620240717 230716

पटना : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिस ने अपहरण के बड़े कांड का खुलासा किया है। दरअसल, मूल रूप से औरंगाबाद निवासी और पटना के बोरिंग कैनाल रोड में रहने वाले शुभम और उसके दोस्त का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। लेकिन पुलिस की तत्परता से छोटी पहाड़ी इलाके से छह अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए शुभम और उसके दोस्त को बरामद कर लिया गया है।Patna ASP 1024x576 1 jpgPatna ASP 1024x576 1 jpg

पटना की सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शुभम के मोबाइल से ही परिजनों से फिरौती की मांग की गई थी।

पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp