पटना की जिला परिषद अध्यक्ष बनीं अंजू देवी, समाहरणालय में संपन्न हुआ चुनाव, बिना वोट दिये बाहर निकल गईं पूर्व अध्यक्ष

631df14b 8880 4a47 9609 42ff1e2a9092

पटना समाहरणालय के ऑडिटोरियम हॉल में बुधवार की सुबह साढ़े 10 बजे से चल रहे जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो गया। 44 में से 33 पार्षदों ने अंजू देवी को वोट किया जबकि उनकी विरोधी प्रत्याशी रेहाना परवीन को 5 वोट मिले।

पटना समाहरणालय के ऑडिटोरियम हॉल में बुधवार की सुबह साढ़े 10 बजे से चल रहे जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो गया। 44 में से 33 पार्षदों ने अंजू देवी को वोट किया जबकि उनकी विरोधी प्रत्याशी रेहाना परवीन को 5 वोट मिले।

बता दें कि निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष स्तुति कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। पटना जिला परिषद के पार्षदों ने तत्कालीन अध्यक्ष स्तुति कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। फरवरी में इस प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में 44 पार्षदों में से 22 सदस्यों ने ही हिस्सा लिया था। और सभी ने प्रस्ताव के समर्थन में ही वोटिंग की। जिसके कारण स्तुति की कुर्सी चली गई। कुर्सी जाने के बाद स्तुति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। स्तुति का कहना था कि जब तक निर्वाचित सदस्यों की आधी संख्या उनके खिलाफ वोट नहीं डालते तब तक उन्हें पद से हटाने का प्रस्ताव अवैध है।

Recent Posts