Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना के कुर्जी में छापेमारी के दौरान विस्फोटक सामान के साथ 35 गोली बरामद

ByKumar Aditya

जुलाई 17, 2024
20240717 155716 jpg

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर है। पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुर्जी में छापेमारी कर विस्पोटक सामान के साथ 35 गोली को बरामद किया है। साथ ही एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। बताते चलें कि बम बनाने के समान के साथ-साथ पुलिस ने घर से 35 जिंदा कारतूस समेत कई चीजें बरामद किया है। पुलिस मिथलेश की तलाश कर रही है। डीएसपी-2 लॉयन ऑर्डर दिनेश कुमार पांडे ने इसकी जानकारी दी।

आपको बता दें कि राजधानी पटना को दहलाने की बड़ी साजिश को पटना पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पटना पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी बालू पर 71 नंबर गेट के पास स्थित मकान के कमरे से गुप्त सूचना के आधार छापेमारी की। यहां पुलिस को जैकेट, 35 जिंदा कारतूस और बम बनाने का सामान सहित कई आपतिजनक सामान भी बरामद किया। पोटैशियम नाइट्रेट भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने कुर्जी के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ये सामान मिथलेश नमक युवक को दिया जाना था। इससे पहले हीं पुलिस ने बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। पुलिस हथियारों के जखीरे के पीछे की मंशा को खंगालने में जुटी है।