पटना के 27 पार्कों में ओपन जिम खुला, सुबह व शाम मिलेगी सुविधा

Screenshot 20231224 091640 Chrome

राजधानी पटना के 27 पाकों में ओपन जिम की सुविधा बहाल हो गई है। यहां रोज 15 हजार से अधिक महिला-पुरुष सुबह-शाम कसरत कर सकेंगे। सुबह 6 से 8 बजे तक और शाम 4 से 7 बजे तक यह सुविधा मिलेगी। एक पार्क में एकबार में 250 से अधिक लोगों की क्षमता है। सुबह-शाम मिलाकर 500 से अधिक लोग प्रवेश कर सकेंगे। एक पार्क में जिम के करीब 20-30 टूल्स होंगे। दिसंबर 2024 तक 50 पाकों में ओपन जिम की सुविधा बहाल करने का लक्ष्य है। तब करीब 25 हजार से अधिक लोगों को सुविधा मिलेगी। प्रति माह 150-200 रुपए तक शुल्क लगेगा। हालांकि अभी रेट तय नहीं किया गया है।

इसके साथ ही पाकों के 70 फीसदी हिस्से हरियाली विकसित होगी। पेड़-पौधे लगाने के साथ सूखे फूल-पत्तियों से खाद बनाने के लिए कंपोस्ट पिट बनाई जाएगी। 30 प्रतिशत हिस्से में वॉकिंग ट्रैक, जिम, बैठने की सुविधा, बच्चों के खेलने-कूदने के लिए खाली जगह सहित अन्य सुविधा विकसित की जाएगी। इन पार्कों में सुविधा बहाल : ईको पार्क, वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क, शिवाजी पार्क, पुनाईचक पार्क, नवीन सिन्हा पार्क, एसके पुरी पार्क, एलआईसी पार्क, अमृत पार्क, मेकडोवेल पार्क नंबर दो और तीन, ई सेक्टर पार्क, रामसुंदर पार्क, सचिवालय पार्क, रामसराय पार्क, ग्रीन पार्क, 100 मिग पार्क, डी-44 सेक्टर पार्क, डी- 46 सेक्टर पार्क, एजी कॉलोनी पार्क, व्यास नगर पार्क, पुलिस कॉलोनी पार्क सी-1, एसके नगर पार्क, भंवर पोखर पार्क, कांग्रेस मैदान फेज 2.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.