पटना गांधी मैदान में हजारों शि‍क्षकों को मिले नियुक्ति पत्र, तेजस्‍वी बोले- कुछ लोगों का धुआं निकल रहा

Niyukti patra

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के गांधी मैदान में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा दूसरे चरण में चयनित 26 हजार से अधिक नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। प्रथम चरण के पूरक रिजल्‍ट वाले 2,727 अभ्यर्थियों ने भी नियुक्ति पत्र प्राप्‍त किए।

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आगे नियोजित शिक्षकों को राज्‍यकर्मी बनाएंगे। यह भी कहा कि वे 2020 के अपने एजेंडा पर काम कर रहे हैं। उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने कहा कि मुख्‍यमंत्री ने अपना वादा पूरा किया है। भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों का धुंआ निकल रहा है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.