Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना-दिल्ली जाने वाली बसों में एडवांस बुकिंग पर 15% की छूट

ByKumar Aditya

नवम्बर 20, 2023 #Bus Service in Bihar
Screenshot 20231120 202656 Chrome

पटना | छठ महापर्व के बाद वापस दूसरे शहर में जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। परिवहन निगम के द्वारा पटना-दिल्ली के लिए परिचालन होने वाली बसों में एडवांस टिकट बुकिंग करने पर किराया कम लगेगा। छठ महापर्व के बाद जाने ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी के बीच बस से सफर कर सकते हैं। दिल्ली जाने-आने वाले लोगों को स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है। यात्रियों को प्रति टिकट पर 15% डिस्काउंट दिया जा रहा है। पहले सीटर का किराया 1733 रुपए था, अब डिस्काउंट करके 1473 रुपए कर दिया गया है। वहीं स्लीपर में प्रति टिकट 2000 की जगह 1700 रुपए लिया जा रहा है। निगम की तरफ से दिल्ली के लिए एक सीटर तो एक स्लीपर बस खुल रही है। बांकीपुर बस डीपो से हर दिन दोपहर 1 बजे दिल्ली के लिए बस खुलती है। वहीं प्राइवेट बस संचालकों के द्वारा बैरिया बस टर्मिनल से एक बस दिल्ली के लिए खुलती है। प्राइवेट बसों में डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *