Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना : दुकान में तोड़फोड़ और लूटपाट

ByKumar Aditya

जुलाई 17, 2024
Patna Torefor 1 jpg

पटना : पटना के राजा बाजार मदरसा गली में शुभम किराना स्टोर में ताजिया के दौरान दुकान में तोड़फोड़ और लूटपाट की खबरें आ रही है। तोड़फोड़ और लूटपाट के मकसद से दुकान में भीड़ का अपराधियों ने दुकान को निशाना बनाया। दुकान के कई सामान को तोड़फोड़ किया गया। बाहर में लगे फ्रिज को भी तोड़ा गया।

फ्रिज में लगे शीशे को लाठी और डंडे से तोड़ा गया। उसमें मौजूद दुकानदार तमाश-बीन बना रहा। मौके पर डायल-112 की पुलिस पहुंची और पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई। वहीं दुकानदार को शास्त्री नगर थाने में बुलाया गया।