पटना पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने सुशील मोदी को घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, परिवार वालों से मिले

20240520 21194420240520 211944

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर विशेष विमान से पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. फिर एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे बीजेपी के दिवंगत नेता सुशील मोदी के आवास पहुंचे.

उन्हे श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी.सुशील मोदी के आवास से पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर के लिये निकल गये. यहां वो बैठक कर रहे हैं.

Screenshot 20240520 211647 X scaledScreenshot 20240520 211647 X scaled

करीब एक घंटे तक चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक चलेगी. यहां की मीटिंग के बाद पीएम राजभवन जायेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे.

Screenshot 20240520 211645 X scaledScreenshot 20240520 211645 X scaledपीएम मोदी मंगलवार की सुबह योगा और नाश्ता करने के बाद बिहार में दो बड़ी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

सबसे पहले मोतिहारी जायेंगे. यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पूर्वी चंपारण बीजेपी प्रत्याशी राधामोहन सिंह ताल ठोक रहे हैं. जिनके लिये पीएम मोदी वोट मांगेंगे.

पूर्वी चंपारण से प्रधानमंत्री सीवान जायेंगे, जहां वो दूसरी सभा करेंगे.

सीवान में जेडीयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा के लिए वोट की अपील करेंगे.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp