पटना पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पांच तस्करों को मौके से किया गिरफ्तार, 10 लाख रूपये शराब किया बरामद

e220cbb9 aa10 4ce0 9fab 613a44d23cb3e220cbb9 aa10 4ce0 9fab 613a44d23cb3

बिहार में शराबबन्दी के बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। कहीं चोरी चुपके शराब बेचीं जा रही है तो कहीं इसे बनाने के लिए अवैध फैक्ट्री भी चल रही है। ऐसा ही मामला आया है पटनासिटी में जहां एक अबैध शराब फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है।

मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी का है जहां एक मकान में चलाए जा रहे अवैध शराब फैक्ट्री को पुलिस ने पकड़ा है। यहां से पुलिस ने नकली शराब, खाली बोतल औऱ इससे सम्बंधित सामग्रियां पुलिस ने बरामद की है।

फिलहाल मौके से पुलिस ने मामले में पांच लोगो को गिरफ्तार किया है। वहीँ करीब दस लाख रुपए कीमत तक के शराब औऱ अन्य सामग्रियां बरामद की गई है। उधर पुलिस की छापेमारी के बाद इलाके में शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।

whatsapp