पटना प्रदेश कार्यालय में एक घंटे तक पीएम ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया,बोले – तनावमुक्त रहें कार्यकर्ता

Narendra Modi at Patna BJP office

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को तनावमुक्त रहने को कहा है। दिन में एक बार खुलकर हंसने और सही तरीके से भोजन करने की भी नसीहत दी है। पहली बार प्रदेश भाजपा कार्यालय आए प्रधानमंत्री ने सोमवार शाम चुनाव प्रबंधन समिति के 119 सदस्यों से मुलाकात की। इसके बाद प्रधानमंत्री राजभवन पहुंचे और वहीं रात्रि विश्राम किया। मंगलवार को पीएम बिहार में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव में पीएम का यह सातवां बिहार दौरा है। बीते 12 मई को पटना में रोड शो करने के बाद पीएम ने राजभवन में ही रात्रि विश्राम किया था।

सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए। रात के लगभग साढ़े सात बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय आने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े, पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री रितुराज सिन्हा और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने पीएम का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों से बातचीत की। फिर लगभग घंटेभर पीएम पार्टी कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनकी दिनचर्या के बारे में जानकारी ली। घर-परिवार का हाल पूछा। सबों को सही तरीके से भोजन करने की नसीहत दी।

 

पीएम ने कहा कि जीवन जीने के लिए जरूरी है कि तनावमुक्त रहें। इसके लिए दिन में 10 मिनट जरूर खुलकर हंसे। यह हंसी केवल दिखावे के लिए नहीं हो। इस तरह हंसें कि तन-मन प्रफुल्लित हो उठे। गुजरात के सीएम के रूप में अपने कार्यकाल को याद करते हुए पीएम ने उन बिहारियों को याद किया जो उनसे आकर मिला करते थे। बिहार की बड़ाई करते हुए पीएम ने कहा कि यहां की कई चीजें मुझे अच्छी लगती है। पीएम करीब दो घंटे पार्टी दफ्तर में रहे और 930 बजे वहां से निकले।

 

इसके पहले प्रधानमंत्री शाम पौने सात बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे हाल ही में दिवंगत हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के परिजनों से मिलने उनके निजी आवास पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। प्रधानमंत्री ने सुशील मोदी की पत्नी जेसी मोदी, बड़े भाई सहित उनके निकटस्थ 20 लोगों से मुलाकात की। वहां पहुंचने पर सुशील मोदी के बेटे अक्षय अमृतांशु, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पटना महानगर भाजपा अध्यक्ष अभिषेक चंद्रवंशी, सुशील मोदी के आप्त सचिव रहे शैलेंन्द्र ओझा और सुमन झा ने पीएम की अगवानी की।

 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.