पटना : आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड इलाके में प्रोपर्टी डीलर अरुण कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने मेयर के बेटे शिशिर कुमार की संलिप्तता की जांच शुरू कर दी है। शिशिर पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। फिलहाल वह पटना से फरार है।
पुलिस ने खड़बड़ गोप नाम के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके घर से वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर की एक बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस का दावा है कि हत्या के बाद आरोपित उसी बाइक से फरार हुए थे। हाई प्रोफाइल मामला के कारण फिलहाल पुलिस फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है।
पुलिस को पुराने विवाद में प्रोपर्टी डीलर की हत्या की आशंका है। माना जा रहा है कि सुपारी किलर से अरुण कुमार की हत्या कराई गई। आलमगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार रविवार की सुबह 5 बजे घर के पास मार्निंग वाक कर रहे थे। तभी पैदल आए दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा उनकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद अपराधी फरार होने में सफल हो गए थे। कारोबारी की पत्नी आशा देवी के आवेदन पर पुलिस ने मेयर पुत्र शिशिर कुमार, खड़बड़ गोप, उसका भतीजा रवि कुमार और मनीष कुमार को नामजद आरोपित बनाया है।