पटना में ‘द प्लुरल्स पार्टी’ के ऑफिस में आसमाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, पुष्पम प्रिया चौधरी की गाड़ी को भी किया क्षतिग्रस्त, मिली मारने की धमकी

75011428 ceaf 4ebf bf81 3ba3203a9a8375011428 ceaf 4ebf bf81 3ba3203a9a83

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी तैयारी के साथ उतरी पुष्पम प्रिया चौधरी के पटना स्थित ‘द प्लुरल्स पार्टी’ के ऑफिस में असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ और पार्टी नेताओं से गालीगलौज की खबर सामने आई है। इस संबंध  में पार्टी के संयुक्त सचिव आदर्श कुमार चौधरी ने श्रीकृष्णापुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

अपनी शिकायत में आदर्श कुमार चौधरी ने बताया कि प्रदेश कार्यालय (मकान संख्या 200/B) के कैंपस के अंदर घुसकर असामाजिक तत्वों ने गाली-गलौज और तोड़फोड़ की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी की फॉर्च्यूनर गाड़ी भी लगी थी। उसको भी क्षतिग्रस्त कर दिया। शीशे तोड़ दिए गए। इस दौरान कार्यालय में आग लगाने और जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें बाइक पर एक हमलावर दिख रहा है। हालांकि, उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

वहीं, कृष्णापुरी थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिली है। शिकायत पत्र में किसी का नाम नहीं दिया गया है। अज्ञात पर हमला करने का आरोप है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp