महिलाएं अपनी हिचक और चुप्पी तोड़ें – महिमा चौधरी।महिमा ने कहा कि महिलाएं अपनी हिचक और चुप्पी तोड़ें। बिहार के दो दर्जन से ज्यादा कैंसर सर्वाइवर के साथ महिमा चौधरी ने रैंप वॉक किया। उन्होंने कैंसर पीड़ित महिलाओं का हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर महापौर सीता साहू ने कहा कि कैंसर अब लाइलाज नहीं रहा, बल्कि समय रहते इसकी पहचान हो तो बीमारी से बचाव संभव है। वह गुलमोहर मैत्री संस्था की ओर से आयोजित कैंसर अवेयरनेस कॉन्क्लेव का उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में शनिवार को गुलमोहर मैत्री संस्था की ओर से कैंसर अवेयरनेस कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। मौके पर आरोग्य मैत्री परियोजना की भी लॉन्चिंग हुई।
महापौर सीता साहू ने परियोजना की लॉन्चिंग करते हुए कहा कि यह परियोजना बिहार की महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी। मौके पर अभिनेत्री महिमा चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही।