पटना। एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनते देख भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू के ऑर्डर देना शुरू कर दिया है। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू के नेतृत्व में घी से बने एक क्विंटल लड्डू के आर्डर दिए गए। इसे पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनमानस के बीच वितरित किया जाएगा।
ऑर्डर देते समय नंदिका अरोड़ा, रानी कुमारी, अनिल गिलानी, संजीव प्रताप सिंह, कुंदन गुप्ता, वरुण कुमार आदि मौजूद थे।
4 जून को लोकसभा के नतीजे सामने आने आएंगे। कुछ ही घंटों बाद तय हो जाएगा कि देश में सरकार किसकी होगी मगर इससे पहले कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे को चैलेंज कर रहे हैं। किसकी हार होगी और किसकी जीत इसे लेकर सोशल मीडिया पर नेताओं के अपने-अपने दावे हैं। लड्डूओं की शर्त लग रही है, नाश्ते के ऑफर आ रहे हैं।
रायपुर के कुछ नेताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाने की शर्त लगाई है। चैलेंज दिया है, भाजपा नेता ने कहा है कि अगर बीजेपी जीती तो लड्डू मैं खिलाऊंगा दूसरी तरफ कांग्रेस नेता ने कहा है इंडिया गठबंधन के जीतने पर मैं लड्डू भी खिलाऊंगा और नाश्ता भी करवाऊंगा। इसे लेकर नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है।
भाजपा नेता उज्जवल दीपक रायपुर के कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- कांग्रेस पार्टी को चुनौती ! है दम तो स्वीकार करें ! कांग्रेस पार्टी का कहना है की उनकी सरकार बन रही है. शर्त लगा लें ? 4 जून को कांग्रेस मुख्यालय के सामने मिलते हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लड्डू मैं खिलाऊँगा अगर उनकी सरकार बनी तो !! और हाँ, हमारी सरकार तो बन ही रही है । लड्डू खाने ज़रूर आइएगा । मतलब चित भी आपकी और पट भी । लड्डू खाने ज़रूर मिलेगा ।
कांग्रेस ने दिया जवाब
उज्जवल दीपक के चैलेंज को स्वीकारते हुए कांग्रेस नेता नितिन भंसाली ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- मैं चेलेंज एक्सेपट करने के साथ ही यह घोषणा करता हूँ की 4 जून इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर में सभी भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को शंकर नगर रायपुर में मिठाई के साथ नाश्ते पर आमंत्रित करता हूँ। जवाब में उज्जवल ने लिखा- कांग्रेस मुख्यालय के सामने ही लड्डू खाएँगे । आपका इंतजार रहेगा । सबको लेकर आइयेगा ।