Election

पटना में वोट देने जा रहे हैं तो Rapido आपको पहुंचाएगा फ्री में

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान अब जन-अभियान का रूप ले चुका है। सभी स्टेक होल्डर्स इसमें उत्साहपूर्वक योगदान दे रहे हैं। सिनेमा हॉल, मोंगिनिस शॉप, आईएमए, बिहार चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स, और उ‌द्योग संगठन के अलावा जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों नगर निकायों, जीविका, आईसीडीएस, कल्याण, शिक्षा, आईपीआरडी, कृषि, परिवहन, स्वास्थ्य, खेल इत्यादि द्वारा नियमित तौर पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अनेक एजेंसियों, संगठनों एवं कम्पनियों द्वारा वोट डालकर आने वाले मतदाताओं को ऑफर दिया जा रहा है।

इसी कड़ी में Rapido द्वारा जिलाधिकारी को पत्र द्वारा बताया गया है कि पटना में दिनांक 01 जून, 2024 को होने वाले मतदान के दिन मतदाताओं को निःशुल्क परिवहन सेवा प्रदान की जाएगी। मतदाताओं को अपने घर से पोलिंग स्टेशन तक जाने तथा वापस घर आने हेतु निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। रैपिडो से संबंधित ऐप का प्रयोग कर मतदाताओं द्वारा अपने घर से पोलिंग स्टेशन तक जाने तथा वापस घर आने हेतु निःशुल्क परिवहन सेवा प्राप्त की जा सकती है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना द्वारा प्रदत्त अनुमति की शर्तों के तहत Rapido द्वारा इस कार्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उक्त निःशुल्क परिवहन सेवाओं में राजनीतिक गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। कोई भी राजनीतिक क्रियाकलाप इस सेवा के संचालन में कदापि नहीं किया जाएगा।

विदित हो कि इससे पूर्व मोंगिनिस द्वारा निर्णय लिया गया था कि दिनांक 01.06.2024 को मतदान करने वाले सभी मतदाताओं को मोंगिनिस शॉप से केक एवं बेकरी खरीद करने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इससे पूर्व सिनेमा हॉल के संचालकों द्वारा घोषणा की गई थी कि 01 जून को मतदान करने के बाद अमिट स्याही लगी हुई उंगली दिखाकर कोई भी मतदाता किसी भी सिनेमा हॉल के किसी भी शो में एक और दो जून को टिकट की खरीद पर 50 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Recent Posts