पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शनिवार को राजधानी पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश दफ्तर में बड़ा दावा किया कि देश में I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। मीडिया से मुखातिब होते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि देश परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, तस्वीर साफ होती जा रही है।
सलमान खुर्शीद ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन कामयाब हो, इसकी बेहज आवश्यकता है। चुनाव में हम सब अपनी-अपनी बातें जनता के बीच रखते हैं और प्रयास करते हैं लेकिन इसका फैसला देश की जनता करती है। आवाम को निर्णय करने का मौका देना चाहिए।
बिहार में करेंगे शानदार प्रदर्शन
इसके साथ ही सलमान खुर्शीद ने कहा कि पी. चिदंबरम मैनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन थे। उनकी देखरेख में ही सारे फैसले लिए गये हैं। इसके साथ ही सलमान खुर्शीद ने कहा कि मेरे साथी कह रहे हैं कि बिहार में बहुत अच्छा हमारा प्रदर्शन होगा।
रिश्ता नया….बैठकर तय करेंगे कि कौन बनेगा प्रधानमंत्री
उत्तरप्रदेश के बारे में उन्होंने दावा किया और कहा कि बीजेपी के पास दो आधी सीटें थीं, वे इस दफा हारने जा रहे हैं। जो सीटें वे हारेंगे, वे हमें ही मिलेंगी और गठबंधन को मिलेंगी। इसके साथ ही सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमने शुरूआत में कह दिया था कि अभी नया रिश्ता बना है। हमारे नेता बैठकर तय करेंगे कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा। कितने दिन के लिए प्रधानमंत्री बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में क्यों टिप्पणी कर रहे हैं। वे अपने बारे में बताएं कि वे कितने दिन रहेंगे, कितने दिन रह सकते हैं या रहना चाहते हैं।”
‘पटना से है विशेष लगाव’
सलमान खुर्शीद ने ये भी कहा कि पटना से मेरा विशेष लगाव है क्योंकि मेरी शुरुआती पढाई यहीं हुई थी। पटना में एक बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है और पटना की दोनों सीटों पर हमारा गठबंधन जीत रहा है। आगे उन्होंने कहा कि पिछले 20-30 साल के इतिहास में इतना शानदार मेनिफेस्टो नहीं बना। युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। घर की महिलाओं को हर साल 1 लाख मिलेगा।
सरकार बनते ही खत्म होगी अग्निवीर योजना
इसके साथ ही सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार में आते ही अग्निवीर योजना ख़त्म होगी। दस किलो राशन हर परिवार को मुफ्त में मिलेगा। वहीं, पीएम मोदी पर हमला करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्तर हीन बातें कर रहे हैं। कोई मंदिर मस्जिद को अलग नहीं कर सकता। आज संविधान को बचाना है। महिलाओं की मंगलसूत्र की बात करते हैं तो जहां मंगलसूत्र की बात आएगी वहां हम अपनी जान न्योछावर कर देंगे। भाजपा के लोग सिर्फ जाति की बात करते हैं।
इसके साथ ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वे कहते हैं कि हमने राम मंदिर बनवाया लेकिन राम मंदिर उनकी वजह से नहीं बल्कि क़ानून की वजह से बना है। भगवान तो सबके हैं, फिर वे भगवान को क्यों बांट रहे हैं।