पटना में स्कूल की छात्रा के अपहरण की कोशिश, पिता का दोस्त निकला आरोपी
पटना : कोतवाली पुलिस ने माउंट कार्मेल स्कूल से दोस्त की छह वर्षीय बेटी के अपहरण की कोशिश में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान उत्तराखंड के बागेश्वर निवासी ललित सिंह के रूप में हुई है।
वर्तमान में वह यूपी में गाजियाबाद के विजय नगर में रह रहा था। उस पर पटना के 8 लोगों से 43 लाख रुपये की ठगी का भी आरोप है। डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने शनिवार को कहा, कोर्ट में पेश कर आरोपित को जेल भेज दिया गगया।
डीएसपी ने बताया कि जहानाबाद निवासी उत्तम कुमार परिवार के साथ बैरिया में रहते हैं। वह निजी कंपनी में अकाउंटेंट हैं। वहीं ललित भी अकाउंटेंट था। ललित छह माह तक उत्तम के साथ उनके घर रहा था। इसी दौरान आरोपित रुपये दोगुना करने का झांसा देकर उत्तम, अभिषेक कुमार सहित पटना के आठ लोगों से 43 लाख रुपये ठगकर फरार हो गये थे। इस मामले में उत्तम ने ललित पर अगमकुआं थाने में ठगी का केस दर्ज करा रखा है। मुकदमा वापस करने का दबाव बनाने को ललित ने उत्तम की बेटी के अपहरण की साजिश साजिश रची। वह छुट्टी के वक्त स्कूल पहुंचा और बच्ची को साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। शिक्षिका के पूछने पर बच्ची ने ललित के साथ जाने से इनकार कर दिया।
घटना के बीच बच्ची के पिता स्कूल पहुंचे। शिक्षकों ने उन्हें घटना के बारे में बताया और आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया गया। ललित पर अपहरण का प्रयास केस दर्ज किया गया है। आरोपित ने बताया कि शुक्रवार को वह उत्तम के घर पहुंचा तो वह नहीं मिले। इसके बाद साजिश रची। उसे पता था कि बच्ची माउंट कार्मेल स्कूल में पढ़ती है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.