पटना से बिहार के 54 शहरों के लिए चलेंगी नयी बसें

BsrtcBsrtc

बिहार की राजधानी पटना के अलावा अन्य शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए राज्य सरकार ने नयी बसें चलाने का फैसला किया है। पटना से 54 शहरों के लिए नयी बसें चलाने की योजना है। ये बसें पटना से विभिन्न मार्गों और छोटे शहरों-कस्बों को जोड़ते हुए गंतव्य शहर तक चलेंगी।

इन रूटों पर बसों के परिचालन को लेकर रिक्तियों को सार्वजनिक करने के बाद आगे की प्रक्रिया भी पूरी की गयी है। राजधानी पटना से सम्बद्ध रुटों पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन, जरूरत के अनुसार इन मार्गों पर बसों का परिचालन नहीं हो पा रहा है। लिहाजा, राज्य सरकार ने पटना से जुड़े मार्गों पर नयी बसों का परिचालन करने की योजना बनायी है। पिछले दिनों समीक्षा के दौरान यह बातें सामने आई थी कि राजधानी पटना आने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य की दृष्टि से लोगों का पटना आने का सिलसिला बढ़ा है। पटना में सूबे के विभिन्न हिस्सों के बच्चे पढ़ने आते हैं। इलाजके लिए भी पटना आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। राज्य के 120 मार्गों पर नयी बस चलाने की योजना पर अमल शुरू हो गया है। इन मार्गों पर 376 बसों की जरूरत है।

यहां से खुलेंगी

ये बसें बैरिया बस स्टैंड, फुलवारी बस टर्मिनल और गांधी मैदान से खुलेंगी। इसके लिए विकास किया जा रहा है।

इन जगहों के लिए चलायी जा रही बसें

भागलपुर, बांका, पूर्णिया, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सीवान, खगड़िया, मधेपुरा, भभुआ, बेगूसराय, मझुबनी, सुपौल, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज, मुंगेर, बेतिया, सासाराम, जयनगर, औरंगाबाद, नवादा, देव, आदापुर, लौकहा, वीरपुर, डेहरी, लहेरियासराय, झंझारपुर, पाली, तेलपा, जमालपुर, मधवापुर, पिपरौन, बेला, परसौनी, कुनौली, अंधरामठ, मधेपुर, विशुनपुरा, सिकटा, अख्ता, भिट्ठामोड़, भिसुआ बाजार, रसियारी, गोह, सिकन्दरा, निर्मली, कुचाईकोट, साहरघाट, कटैया, पगड़ा, जन्दाहा, चेनारी, कौआकोल

इन रूटों पर रिक्तियां

पटना-पूर्णिया 16

पटना-सीतामढ़ी 15

पटना-लखीसराय 08

पटना-लहेरियासराय 08

पटना-भिट्ठामोड़ 05

पटना-सीवान 04

पटना-मधुबनी 04

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp