मड़वन। करजा थाना क्षेत्र के मकदुमपुर कोदरिया में गुरुवार को पति को मोबाइल पर वीडियो कॉल कर एक नवविवाहिता ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। मृतका यहां अपने नाना के घर रह रही थी। सूचना पर पहुंची करजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया। जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र के बेलसर निवासी दिनेश महतो की 18 वर्षीय पुत्री आरती ने पड़ोस के ही एक युवक से एक माह पूर्व प्रेम-विवाह किया था।
परिवार वालों ने दोनों को घर से बाहर कर दिया था। तब से आरती अपने नाना के घर करजा के मकदुमपुर कोदरिया रहने लगी।