Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पप्पू यादव का बयान – रुपौली की जनता ने JDU को नकारा

ByKumar Aditya

जुलाई 11, 2024
GridArt 20230618 212117413

पटना: बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जदयू पर हमला करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि रुपौली की जनता ने जदयू को नकार दिया है।

“मेरे जीवन पर आम आदमी और गरीब का अधिकार”
पप्पू यादव ने कहा कि मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है…मेरे जीवन पर आम आदमी और गरीब का अधिकार है मैं वही करता हूं जो समाज को अच्छा लगता है। रुपौली अत्यंत पिछड़ा और अल्पसंख्यकों का इलाका है। 20 सालों से रुपौली ने जदयू को वोट दिया। ये 20 सालों से इतना पिछड़ा क्यों है?…कांग्रेस की विचारधारा जहां खड़ी रहेगी वहां पप्पू यादव खड़ा रहेगा। मेरा मानना है कि रुपौली की जनता ने जदयू को नकार दिया है।