Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पप्पू यादव को एक साल कैद की सजा

ByKumar Aditya

नवम्बर 25, 2023
GridArt 20230620 133006082

न्यायिक हिरासत के दौरान बेऊर जेल में ईयर फोन व मोबाइल बरामदगी के मामले में एमपी- एलएलए की विशेष अदालत ने आरोपी पूर्व सासंद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को सजा सुनायी है। कोर्ट ने पप्पू यादव को एक वर्ष की कैद व 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा दी है। पप्पू यादव 2004 में आपराधिक मामले में न्यायिक हिरासत के तहत बेऊर जेल में बंद थे। पुलिस प्रशासन ने 8 दिसंबर, 2004 को बेऊर जेल में छापेमारी की थी। तब उनके पास से ईयर फोन और मोबाइल फोन मिला था। इस मामले में फुलवारीशरीफ थाने में आपराधिक मामला दर्ज हुआ था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *