परीक्षा को लेकर नवगछिया के रास्ते पटना के लिए चलेगी विशेष ट्रेन
आगामी परीक्षा को लेकर रेलवे ने कटिहार से पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत गाड़ी संख्या 03202/03201 पटना-कटिहार-पटना अनारक्षित स्पेशल (बख्तियारपुर-मोकामा-न्यू बरौनी-मानसी के रास्ते), गाड़ी संख्या 03202 पटना-कटिहार अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 21, 22 एवं 23 जून को पटना जंक्शन से 15 बजे खुलकर उसी दिन 21.45 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03201 कटिहार-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 21, 22 एवं 23 जून को कटिहार से 22.15 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
यह ट्रेन नवगछिया क्षेत्र के पसराहा, नारायणपुर, थाना बिहपुर, नवगछिया, स्टेशनों पर रुकेगी। नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेल मंत्रालय परीक्षार्थियों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चला रही है। नवगछिया रूट में भी ट्रेन देना रेल मंत्रालय का सराहनीय कदम है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.