Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पश्चिम बंगाल में एनआईए ने सांप्रदायिक-हमले की साज़िश रचने और अंजाम देने वाले 16 लोगों को गिरफ़्तार किया

ByLuv Kush

फरवरी 27, 2024
IMG 0313
पश्चिम बंगाल में रामनवमी दंगों के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक धार्मिक जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के आरोप में सोलह लोगों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने जांच के दौरान सामने आए सबूतों और जब्त की गई वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की है।

यह घटना पिछले साल 30 मार्च को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई थी। गिरफ्तार लोगों पर जुलूस में भाग लेने वाले एक विशेष समुदाय के सदस्यों पर हमले का आरोप है। राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी इस मामले में आगे की जांच जारी रखे हुए हैं।