नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू ने पंडा पहचान पत्र, फोटोग्राफर पहचान पत्र, दुकानदार पहचान पत्र के निविदा के नियम का उलंघन करने पर विडियो ग्राफी में हुई कैद जिला पदाधिकारी ने पदाधिकारी को जांच का दिया आदेश
भागलपुर श्रावणी मेला में पंडा पहचान पत्र, फोटोग्राफर, दुकानदार पहचान पत्र में नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू के द्वारा भ्रष्टाचार, नियम का पालन करने की खुली पोल इस मामले में संवेदक प्रतिनिधि नरेन्द्र प्रताप चौधरी ने मिडिया को बताया कि पंडा पहचान पत्र,फोटोग्राफर पहचान पत्र,दुकानदार पहचान पत्र में हमारे भाई धर्मेन्द्र प्रताप चौधरी के द्वारा निविदा प्रकृया में भाग लेने पर वार्ड पार्षद नवीन कुमार बन्नी, वार्ड पार्षद संजय कुमार चौधरी के द्वारा कहा गया कि नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू के द्वारा दो लाख रुपये की मांग किया गया है।
जो देने पर ही आपको पंडा पहचान पत्र, फोटोग्राफर पहचान पत्र, दुकानदार पहचान पत्र का लाईसेंस बनाने की स्वीकृति दी जाएगी नहीं देने पर नगर परिषद सुलतानगंज खुद स्वयं कार्य करेगी जो निविदा प्रकृया 8,7,2024 को समय दो बजे से शाम छ: बजे तक चलने पर सारा कारनामा नगर परिषद के द्वारा कराई गई विडियो ग्राफी कैद हैं जो पैसा नहीं देने पर नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू के मनमानी करते हुए नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए टेंडर प्रक्रिया को रद्द करते हुए नगर परिषद के द्वारा ही पंडा पहचान पत्र, फोटोग्राफर पहचान पत्र, दुकानदार पहचान पत्र बनाने की प्रकृया कि गया जो खुद अपने मनमानी करते हुए भ्रष्टाचार कर सके कि बात कही।
जो इस मामले को लेकर जिला पदाधिकारी डाक्टर नवल किशोर चौधरी को लिखित आवेदन देने पर जिला पदाधिकारी ने जांच का आदेश पदाधिकारी को दिया गया है।