पहली खेप में 50 इलेक्ट्रिक बसें आएंगी भागलपुर

24 05 2024 bsrtc bus 23724399 16742165 m

भागलपुर। पीएम ई-बस योजना के तहत मुख्यालय से 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली हैं। इसके लिए पथ परिवहन निगम परिसर में 24 केवीए का बिजली सब स्टेशन भी बनेगा। पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने बताया कि मुख्यालय द्वारा जल्द ही भागलपुर को 50 इलेक्ट्रिक बसें मुहैया करायी जायेंगी।

परिसर में बनने वाले चार्जिंग स्टेशन को लेकर मायागंज अस्पताल के बगल वाले ग्रिड से लगभग एक किलोमीटर बिजली वाले केबल तार को अंडरग्राउंड तरीके से पथ परिवहन निगम परिसर लाये जाने की योजना है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts