नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के नियमअधिसूचित होने के बाद बुधवार को पहली बार केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने 14 शरणार्थियों को नागरिकता प्रमाणपत्र सौंपे।
गृह मंत्रालय ने मार्च में नागरिकता देने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके तहत पात्र शरणार्थियों को नागरिकता देने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
सूत्रों ने कहा, विशेष समारोह में 14 लोगों को प्रतीकात्मक रूप से प्रमाणपत्र सौंपे गए। केंद्र ने 11 मार्च को नागरिकता (संशोधन) नियम अधिसूचित किए थे। इसके बाद पाक, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी, ईसाई समुदायों के लोगों के आवेदन मिले, जो धार्मिक उत्पीड़न के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ गए थे।