पहली सोमवारी को लेकर रविवार को शहर की रौनक बढ़ जायेगी। बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट, एसएम कॉलेज घाट से हजारों श्रद्धालु जल उठायेंगे। गंगा घाट से लेकर सड़कों तक बम भोले की गूंज से माहौल भक्तिमय हो जाएगा। विभिन्न घाटों से डाक बम व साधारण कांवरिया बाबा बासुकीनाथ, गोनूधाम, जैठोरनाथ आदि जगहों पर जाकर सोमवार को जलाभिषेक करेंगे।
घाटों के पास पूजन-सामग्री की दुकानें सज चुकी हैं। बरारी पुल घाट समिति के अध्यक्ष नवीन सिंह कुशवाहा ने बताया कि रविवार को दुमका, हंसडीहा, पोड़ैयाहाट, महादेवगंज, नोनीहाट, लश्करी, बाराहाट, बौंसी, पुनसिया, बैजानी, बांका आदि जगहों से श्रद्धालु पहुंचेंगे। कई लोग डाक बम के रूप में जायेंगे। कई श्रद्धालु जल उठाकर मोटरसाइकिल के माध्यम से बासुकीनाथ व अन्य मंदिर भी प्रस्थान करेंगे। एसएम कॉलेज घाट से अधिकांश श्रद्धाल डाक बम के रूप में जायेंगे। इस दिन 30 हजार से अधिक श्रद्धालओं द्वारा जल उठाने की संभावना है। उधर शिवशक्ति मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण होगा। यहां मंदिर की सजावट का काम शुरू हो चुका है।