देश के बीस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 1,200 से अधिक खिलाड़ी आज से दीव में शुरू हो रहे पहले मल्टी स्पोर्ट्स बीच-गेम्स में भागीदारी करेंगे। दीव के सुन्दर घोघला बीच पर खिलाड़ी आठ खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मल्टी स्पोर्ट्स बीच गेम्स में भागीदारी करने वाले सभी खिलाड़ियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे।
श्री ठाकुर आज मलाला ऑडिटोरियम दीव में माय भारत कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। फिर वे केन्द्र शासित प्रदेश दीव, दमन और नागर हवेली के प्रशासक प्रफुल पटेल के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
मलखंब, बीच-कबड्डी और टग-ऑफ-वॉर जैसे बीस से अधिक बीच-गेम्स के साथ बीच वॉलीबॉल, पेनचाक सिलाट, बीच-मुक्केबाजी, बीच-फुटबॉल और समुद्र तैराकी को समाहित करते हुए दीव बीच गेम्स में विभिन्न प्रकार के कुल आठ खेल शामिल किये गये हैं।
बीच गेम्स का समापन समारोह आईएनएस खुखरी स्मारक में आयोजित किया जायेगा।