Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पहले लव मैरिज, फिर मारपीट अब दोनों पक्षों ने कराया केस दर्ज

ByKumar Aditya

जून 24, 2024
Lover jpg e1705508366673

भागलपुर : सुलतानगंज के उधाडीह में प्रेम प्रसंग में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने केस दर्ज दर्ज कराया है। एक पक्ष की माया देवी ने प्राथमिकी में कहा है कि आरोपी कट्टा लेकर हमला बोल दिया। उसके कपड़े फाड़ दिए और सोने की चेन छीन लिया। सिर पर कट्टे का बट मारकर उसे और उसके पति को घायल कर दिया। उसने बताया कि उसका बेटा सूरज और आरोपी की बेटी ने लव मैरिज किया था। इसी को लेकर मारपीट की गई।

वहीं दूसरे पक्ष के पश्चिम बंगाल बैरकपुर निवासी की पुत्री ने दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि वह अपने नानी के घर उधाडीह आई थी। इसी दौरान उधाडीह निवासी सूरज कुमार ने झूठा प्यार का नाटक किया और मुझे बहला फुसला कर संबंध बनाया। झूठी शादी का नाटक किया। मेरा सब सामान सूरज की मां ने ले लिया। किसी तरह वह अपने घर लौट गई।

मेरे फोन से सूरज फोटो एडिट कर रिश्तेदारों को अश्लील फोटो भेज रहा है। परिवार के लोग अपना सामान मांगने गए तो मारपीट की। थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों से दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।