अगरतला से भागलपुर होते हुए आनंद विहार तक जाने वाली 20501 तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी कोहरे का शिकार हुई। बुधवार को सुबह 10.50 में पहुंचने वाली अप तेजस राजधानी एक्सप्रेस करीब 6 घंटे देरी से शाम 4.49 बजे आनंद विहार पहुंची। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से खुलने के बाद कोहरे की चपेट में आकर काफी देरी से चल रही थी।
इस कारण आनंद विहार से खुलकर भागलपुर होते हुए अगरतला तक जाने वाली वाली डाउन 20502 तेजस राजधानी एक्सप्रेस को करीब 1.10 मिनट के लिए री-शेड्यूल किया गया है। डाउन तेजस राजधानी आनंद विहार से रात रात 7.50 की जगह रात 9.00 बजे खुली है।
12 घंटे की देरी से पहुंची विक्रमशिला
आनंद विहार से भागलपुर आने वाली 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस बुधवार को भी करीब 12 घंटे देरी से भागलपुर पहुंची। घने कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन में काफी परेशानी आ रही है। यह ट्रेन हर दिन 10 से 20 घंटे तक की देरी से भागलपुर पहुंच रही है। इसके अलावा दिल्ली से भागलपुर होते हुए कामख्या तक जाने वाली 15657 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस करीब साढ़े पांच घंटे देरी से भागलपुर पहुंची।