पांच राज्यों के विस चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित – सुमन मल्लिक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया हैं। श्री मल्लिक ने कहा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे से पूर्व ही अपनी हार के डर से तिलमिला गयी हैं। उन्होंने कहा की भाजपा के नेताओं को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने का दिवास्वप्न छोड़कर अब मंहगाई, बेरोजगारी, अवरुद्ध विकास और निजीकारण से परेशान देश की जनता के बारे में ध्यान देना चाहिए। श्री मल्लिक ने कहा की देश की जनता भाजपा सरकार से त्रस्त आ चुकी हैं। उन्होंने कहा की आम जनहित में धर्म की बजाय विकास की बात होनी चाहिए। श्री मल्लिक ने कहा की कांग्रेस चुनावी मैदान में – बीजेपी के धर्म और झूठे सपने दिखलाने के सामने विकास और जनकल्याण के मुद्दों को लेकर खड़ी थी।
श्री मल्लिक ने कहा की देशवासियों के बीच श्री राहुल गांधी जी की लोकप्रियता बहुत बढ़ गयी हैं और अब देशवासी श्री राहुल गांधी जी को बड़ी भूमिका में देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार की सत्ता से विदाई निश्चित हैं। श्री मल्लिक ने कहा की देश की जनता अब सत्ता परिवर्तन चाहती हैं ताकि देश में विकास की गति पुनः पटरी पर लौट सके।