Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने केजरीवाल के लिए किया पोस्ट, दिल्ली के CM ने निकाल दी सारी हेकड़ी

ByKumar Aditya

मई 25, 2024
images 94

लोकसभा चुनावों के छठे चरण में शनिवार को दो केंद्र शासित प्रदेश समेत आठ राज्यों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ आज मतदान किया। वोट देने के बाद उन्होंने एक तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट की।

इस फोटो में वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिख रहे हैं। फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा,”मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत खराब है। वो नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोट डाला। आप भी वोट डालने जरूर जाएं।”

केजरीवाल के पोस्ट पर फवाद चौधरी ने दी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल के इस पोस्ट पर पाकिस्तान के नेता फवाद चौधरी ने पोस्ट किया। पाकिस्तानी नेता ने लिखा,”शांति और सद्भाव से नफरत और उग्रवाद की ताकतों को हराया जा सकता है।” बता दें कि फवाद चौधरी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ के नेता हैं। वो इमरान खान सरकार में मंत्री थे।

सीएम केजरीवाल ने दिया जवाब

फवाद चौधरी के इस बयान पर सीएम केजरीवाल ने जवाब दिया। सीएम केजरीवाल ने फवाद चौधरी के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा,”चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है। इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं। आप अपने देश को संभालिये।

अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा,”भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। अतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत में नहीं होगा।”

बता दें कि इससे पहले फवाद चौधरी ने राहुल गांधी की भी तारीफ की थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *