पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय चुनाव 2024 के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का नामांकन पत्र खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख ने अपने गृह नगर मियावाली और लाहौर से चुनाव लड़ने के लिए अपना पर्चा भरा था।पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने 2024 के राष्ट्रीय चुनाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का नामांकन खारिज किया।
71 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर अप्रैल 2022 में प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद राजनीतिक और कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं।