Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पाक समर्थित आतंकी बख्शे नहीं जाएंगे : शाहनवाज हुसैन

ByKumar Aditya

मई 6, 2024
Shahnawaz Hussain

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आंतकवादियों ने कायरना हरकत की है। इस घटना में एक जवान शहीद हो गए हैं। कई जवान घायल हो गए हैं। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा।

रविवार को जारी वीडियो बयान में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इन आतंकियों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई हुई है। इनको जमींदोज किया गया है। इनको कब्र तक पहुंचाया गया है। ऐसी हरकत करने वालों को देश की सेना मुंहतोड़ जवाब देती रही है। देश एकजुट होकर इसकी निंदा करता है।

हम पाकिस्तान और पाकिस्तान समर्थित आतंकी को चेतावनी देते हैं कि आपके इस कायराना हरकत से देश विचलित नहीं होने वाला है। आतंक का खात्मा करने के लिए और एकजुटता के साथ देश की सेना काम करेगी। सेना और ताकत के साथ काम करेगी।