पीरो। पूजा-पाठ के दौरान पचफेड़वा गांव में पानी भरी बाल्टी में डूबने से दो साल के बच्चे की मौत हो गयी। पचफेड़वा निवासी योगा चैधरी के घर में पूजा – पाठ चल रहा था। इस बीच बच्चा अचानक खेलने के दौरान पानी भरे बाल्टी में समा गया और घंटों बाल्टी में उल्टा पड़े रहने से उसका शरीर फूल गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बच्चे प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया।
पानी से भरे बाल्टी में डूबने में बच्चे की मौत


Related Post
Recent Posts