लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में एक बम फटने से हड़कंप मच गया. यहां के एक पार्क में बैठकर दो लड़के बम बना रहे थे. इसी दौरान ये बम फट गया जिसमें बन बनाने वाला लड़का बुरी तरह से घायल हो गया. वहां मौजूद दूसरा युवक मौके से फरार हो गया. लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी और भारी पुलिसफोर्स, बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है.
थाना इंदिरा नगर क्षेत्र के वैशाली इन्क्लेव के पास बने पार्क में दो व्यक्ति बम बनाने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच, पार्क के अंदर बम अचानक फट गया और एक आदमी चोटिल हो गया. मौके पर पुलिस पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया. एक आरोपी का नाम दिव्यांग है जो तकरोहि का रहने वाला है. आरोपी दिव्यांग को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया तो वहीं दूसरा आदमी फरार है.
लोगों ने कई बार की थी शिकायत
अभी दूसरे शख्स का नाम साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल, स्थिति सामान्य है. मौके पर पुलिस मौजूद है. इसके अलावा फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों की माने तो कई बार पुलिस से इस बात की शिकायत की गई थी की इस इलाके में इस तरह की गतिविधियां चल रही है लेकिन पुलिस ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया.
मामले पर बोले इस्माईलगंज पार्षद
इस मामले इस्माईलगंज प्रथम वार्ड से पार्षद मुकेश सिंह चौहान का कहना है की लोग बहुत डरे हुए हैं. यहां कानून व्यवस्था सही नहीं है. अराजक तत्वों के यहां होने की कई बार शिकायत होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थानीय लोगों का कहना है बच्चों को बाहर भेजने से डर लगता है. प्रशासन से मांग है की कानून व्यवस्था को सुधारा जाए. ऐसा लगता है जैसे राजधानी में अराजक तत्वों का जमावड़ा हो गया है. लॉयन ऑर्डर फेल है. जांच की जानी चाहिए.