पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से पटना में दो दिवसीय सीपीएसई स्तर विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन

IMG 20231228 WA0013

भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत एमएसएमई–विकास कार्यालय, पटना द्वारा पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड पूर्वी क्षेत्र-1, मुख्यालय, पटना के संयुक्त रूप से पटना में दो दिवसीय (27.12.2023 से 28.12.2023) बिहार राज्य के उद्योग संघों, चैम्बर्स एवं समीपवर्ती जिले में कार्यरत उद्यमियों के सहयोग से सीपीएसई स्तर विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन बुधवार को किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाईयों को नए बाजार सुविधा, नए बाजार श्रृजन, पब्लिक प्रॉक्यूरमेंट पॉलिसी 2012 के बारे मे जागरूकता, विभिन्न सीपीएसई / केंद्र सरकार के कार्यालयों के वेंडर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे मे जागरूकता, बेहतर पैकेजिंग, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना, जेड प्रमाण, स्फूर्ति योजना, क्लस्टर विकास योजना, इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जागरुक करना है।

 

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एम क्यू हुदा, मुख्य महाप्रबंधक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय, पटना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आर के गजरेसेन, मुख्य महाप्रबंधक पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, राजेश वाधवा मुख्य महाप्रबंधक पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी रिफायनरी, एनटीपीसी, बाढ़ एवं पूर्व रेल्वे के जमालपुर कार्यशाला के वरिष्ठ अधिकारिगण, अन्य संबन्धित राज्य सरकार, केंद्र सरकार, बैंक, उद्योग संघो इत्यादि के वरिष्ठ अधिकारिगण की गरिमामय उपस्थिती व सहभागिता रही I कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार, आई०ई०डी०एस० द्वारा की गईई अन्य अतिथि के रूप में सुमन कुमार, महासचिव, लघु उद्योग भारती, पटना, केपीएस केसरी अध्यक्ष, बिहार उद्योग संघ, पटना, साधना झा, कोषाध्यक्ष, बिहार महिला उद्योग संघ , पटना एवं अन्य एमएसएमई हितधारक कार्यक्रम में सम्मलित कार्यक्रम में सम्मलित हुए एवं उनके द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया।

उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए एम क्यू हुदा, मुख्य महाप्रबंधक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने बिहार राज्य के एमएसएमई उद्यमियों के लिए कार्यक्रम को लाभकारी बताया एवं वर्तमान वैश्विक परिस्थिति में प्रतिस्पर्धा में अपने को सक्षम बनाने हेतु एक कदम बताया।

निदेशक प्रदीप कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि एमएसएमई के विपणन के आवश्यकता को देखते हुई पीएमएस योजना बहुत ही लाभकारी साबित होगी जो उनके विनिर्मित अथवा प्रदान की गई सेवा के मार्केटिंग हेतु एक मौका देगा, जिसमें स्टॉल चार्जेस के व्यय को विभाग द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी। साथ ही उन्होंने इस योजना के अन्य कंपोनेंट्स के बारे में भी विस्तार से बताया एवं इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में आयोजित तीन सफल औद्योगिक एक्सपो के सितंबर, दिसंबर 2022 व फ़रवरी 2023 के बारे में बताया।

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के पश्चात, सभी सम्मानित अतिथियों के द्वारा, इस अवसर पर लगाए गए औद्योगिक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया, जिसमे केंद्र सरकार के विभिन्न उपक्रमों द्वारा भाग लिया गया एवं उनके द्वारा जरूरी प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस में पावरग्रिड, पटना, इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड , बरौनी, पूर्व रेलवे के जमालपुर कार्यशाला, रेल मंत्रालय, भारत सरकार, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम , एनटीपीसी, बाढ़ के वेंडर पंजीकरण प्रक्रिया एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एमएसएमई हेतु किए जा रहे प्रयासों, जेम पोर्टल इत्यादि विषयों पर प्रतिभागियों हेतु प्रस्तुतिकरण संबन्धित विशेषज्ञों द्वारा दी गई एवं सेमिनार भी आयोजित की गई I कार्यक्रम में 130 से अधिक एमएसएमई प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संयोजन, समन्वयन, संचालन एवं पीएमएस योजना के ऊपर प्रस्तुतिकरण कार्यालय के सहायक निदेशक संजीव कुमार वर्मा आई०ई०डी०एस० द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय के सहायक निदेशक गोपाल कुमार सिन्हा, आई०ई०डी०एस० द्वारा किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का आयोजन गुरुवार को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के पूर्वी क्षेत्र-1, मुख्यालय, पटना के सभागार में किया जायेगा, जिसमें एमएसएमई उद्यमियों के लिए जेम की प्रक्रिया, सिडबी की एमएसएमई उद्यमियों के सबंधित योजनाये, उद्योग विभाग, बिहार सरकार के योजनाएँ, लीड बैंक की योजनाएँ इत्यादि विषय पर सत्र व समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.