पिछले नौ महीनों के दौरान वस्तु और सेवा कर- जीएसटी का कुल संग्रह 12 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि के साथ 14 लाख 97 हजार करोड रुपये रहा। वर्ष 2022 के दौरान इसी अवधि में कुल संकलन तेरह लाख चालीस हजार करोड रुपये दर्ज हुआ था।
वित्त मंत्रालय के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में औसत मासिक सकल जीएसटी एक लाख 66 हजार करोड रुपये दर्ज हुआ। मंत्रालय ने कहा कि पिछले महीने सकल जीएसटी राजस्व का आंकड़ा एक लाख 64 हजार आठ सौ 82 करोड रुपये रहा। सरकार ने एकीकृत जीएसटी संग्रह में से चालीस हजार करोड रुपये से अधिक केन्द्रीय जीएसटी और 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक राज्य जीएसटी के मद में डाले हैं।