पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में समय से ड्यूटी पर नहीं आनेवाले डॉक्टरों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे एक बार फिर अस्पताल अधीक्षक आईएस ठाकुर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान 20 डॉक्टरों को उपस्थित नहीं पाया।
गायब डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी कर समय पर अस्पताल में नहीं रहने का कारण पूछा गया है। जानकारी के मुताबिक गायब रहने वाले डॉक्टरों में स्नातकोत्तर(पीजी), सिनियर रेजिडेंट, असिस्टेंट, एसोसिएट और प्रोफेसर डॉक्टर शामिल हैं। पीजी और सिनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
जबकि सिनियर रेजिडेंट डॉक्टर से ऊपर के डॉक्टरों पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए पीएमसीएच के प्राचार्य को पत्र लिखा गया है। बतातें चले कि पीएमसीएच अधीक्षक शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। गुरुवार को भी उन्होंने सुबह साढ़े दस बजे औचक निरीक्षण किया था, जहां अनुपस्थित पाए गए पांच डॉक्टरों का वेतन रोका गया है।