प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस लोकसभा चुनाव में पीएम का यह पांचवां बिहार दौरा है। पीएम की सभा दरभंगा के राज मैदान में होगी।
इससे पहले पीएम चार अप्रैल को जमुई, सात अप्रैल को नवादा, 16 अप्रैल को गया व पूर्णिया तो 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज व मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं। वहीं, पार्टी के अन्य नेताओं का भी बिहार दौरा तय हुआ है।
छह मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।