Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पीएम का दुबारा पटना में रुकना लगाव : विजय सिन्हा

ByKumar Aditya

मई 20, 2024
GridArt 20231216 225848808

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि इस चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।

रात्रि विश्राम भी कर रहे हैं, जबकि चुनाव जीतने के लिए उनकी गारंटी ही काफी है। बिहार में तो वे दूसरी बार रुकेंगे। इससे पता चलता है कि बिहार के प्रति उनके मन में विशेष लगाव है।

सिन्हा ने कहा कि लोकसभा का चुनाव क्षेत्रीय आकांक्षाओं को सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय विकास के लक्ष्य को पूरा करने का चुनाव होता है। इसलिए हम मोदी सरकार द्वारा हर क्षेत्र की खास जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जो काम हुए हैं, उसके साथ लोगों के बीच जा रहे हैं। पिछले दस साल का रिपोर्टकार्ड यह कहता है कि इस सरकार ने हर क्षेत्र में परफॉर्म, रिफार्म और ट्रांसफॉर्म के अपने संकल्प को पूरा किया है।