पीएम नरेंद्र मोदी से मिले भागलपुर के सांसद अजय मंडल,विक्रमशिला आने का दिया न्योता

20240628 081649

भागलपुर : जदयू सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान पीएम ने तमाम जदयू सांसदों को जीत की बधाई दी।

इस दौरान सांसद ने प्रधानमंत्री से भागलपुर स्थित प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय आने का अनुरोध किया। सांसद ने पीएम से आग्रह किया कि जिस प्रकार बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय का कायाकल्प किया गया। उसी तरह भागलपुर विक्रमशिला विश्वविद्यालय का भी कायाकल्प किया जाए।

सांसद ने कहा, विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा जल्द से जल्द हो। इसका इंतजार तमाम भागलपुरवासियों को है। सांसद ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय के समीप केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने के लिए केंद्रीय बजट से 500 करोड़ देने के लिए भी धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। सांसद अजय मंडल ने गुरुवार को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान से भी मुलाकात की और भागलपुर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

सांसद ने मंत्री से आग्रह किया कि उनके संसदीय क्षेत्र के नवगछिया और आसपास के इलाकों में लाखों टन मक्के की उपज होती है और केले का भी बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। ऐसे में मक्का एवं केला पर आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित होता हो तो क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा होगा। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में उनका मंत्रालय सकारात्मक कदम उठाएगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.